
विवाहिता से रचाई शादी, घर ले जाने की जिद पर नशीला पदार्थ खिलाकर किया आग के हवाले
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Dec 29, 2018
- 647 views
जौनपुर ।। जौनपुर में युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर विवाहिता से मंदिर में शादी रचा ली। आरोप है कि युवक ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसे आग के हवाले कर दिया। परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। हालात गंभीर होने पर विवाहिता को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। उधर पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चंदवक थाना क्षेत्र के भदवार निवासी 20 वर्षीय युवती का दो वर्ष पहले विवाह हुआ था। उसका पिता दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। शादी के बाद युवती का संबंध केराकत कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर खुर्द निवासी प्रीतम राजभर से हो गया।
आरोप है कि प्रीतम ने विवाहिता को बहकाकर वाराणसी के भठौली स्थित दुर्गा मंदिर ले जाकर शादी कर ली। इसकी जानकारी होने पर विवाहिता को उसके परिजनों ने फटकार लगाई तो वह प्रीतम के साथ ही रहने की जिद अड़ गई।
इसके बाद विवाहिता प्रीतम से घर ले जाने की बात करने लगी, लेकिन वह उसे उसे बहकाता रहा। शुक्रवार को जब युवती रतनूपुर बाजार गई थी तो उसकी मुलाकात प्रीतम से हुई और वह घर ले चलने की जिद करने लगी। इस पर प्रीतम उसे अपनी स्कूटी पर बैठाकर अपने गांव ले गया।
युवती के घर ने पहुंचने पर परेशान परिजन खोजते हुए शिवरामपुर खुर्द पहुंचे। पता चला कि विवाहिता फूलपुर थाना के सरैंया गांव में है। जब वे वहां पहुंचे तो वह झुलसी अवस्था में तड़पती मिली। देखने पर ऐसा लग रहा था कि उसे नशीला पदार्थ पिलाया गया था।
रिपोर्टर