चोरी की दो वारदातों से क्षेत्र में सनसनी, अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज

भिवंडी। शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं ने नागरिकों में दहशत फैला दी है। शांतिनगर और कोनगांव पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट्स के अनुसार, अज्ञात चोरों ने दोनों जगहों से कीमती सामान और नगदी पर हाथ साफ किया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहली घटना शांतिनगर क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी हुई।  4 अगस्त को दोपहर लगभग डेढ़ बजे से शाम साढ़े 6 बजे के बीच की है। भादवड़ के चितामणि टॉवर सहावा माला, रूम नं.604 में रहने वाले ऋषिकेश अशोक पाटेकर के फ्लैट में अज्ञात चोर ने घुसकर आलमारी का लॉक तोड़ दिया और कीमती सोने-चांदी के गहनों के साथ नगदी चुरा ली। चोरी गई कुल संपत्ति की अनुमानित कीमत 2,61,000 रूपये बताई जा रही है।

दूसरी घटना कोनगांव में एक दुकान में सेंधमारी हुई है। यह वारदात 2 अगस्त की रात साढ़े 10 बजे से 3 अगस्त की सुबह 5 बजे के बीच घटी। कोनगांव गांव में रंजीत दशरथ ठाकुर की ऋषभ कल्केशन नामक दुकान है। दुकान में अज्ञात व्यक्ति प्रवेश कर लगभग 22,420 रूपये का कपड़ा चोरी कर लिया है। दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थलों से कुछ सुराग मिले हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। शांतिनगर मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपडे़ कर रहे हैं, वहीं कोनगांव मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक प्रियंका चौगुले कर रहे है। लगातार हो रही चोरियों से नागरिकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और निगरानी को सख्त करने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट