4 लाख से अधिक की बिजली चोरी, दो पर केस दर्ज

भिवंडी। शहर के समद नगर इलाके में बिजली चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें दो आरोपियों ने अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर 4,02,166 रुपये की बिजली चोरी की। यह घटना 5 जून 2014 से 4 जून 2025 के बीच घटी, जिसकी शिकायत टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्सिक्यूटिव कर्मचारी किशोर दादाराव पगारे ने शांतिनगर पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, समद नगर इलाके के रहने वाले जमील अहमद अंसारी और जब्बार अहमद अंसारी ने अपने आर्थिक लाभ के लिए घर नंबर 11 नाला चाल, समद नगर में अवैध रूप से बिजली के फ्यूज सेक्शन में दो केबल जोड़कर बिजली चोरी की। आरोपियों ने टॉरेन्ट पावर कंपनी की अधिकृत आपूर्ति लाइन में सीधे तार जोड़कर 11607 यूनिट बिजली का गैरकानूनी उपभोग किया, जिससे कंपनी को 4,02,166.38 रूपये का नुकसान हुआ।घटना की जानकारी कंपनी के निरीक्षण के दौरान मिली। आरोपियों ने बिजली विभाग की अनुमति के बिना अपने स्थान पर विद्युत आपूर्ति जोड़ी थी। यह संपूर्ण कार्य गैरकानूनी था और आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच स.पु.नि अरुण घोलप कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट