
मेट्रो निर्माण में लापरवाही से बड़ा हादसा। युवक गंभीर रूप से घायल ब्रिज से गिरा लोहे का सारिया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 06, 2025
- 259 views
22 वर्षीय सोनू अली के सिर पर लगी गंभीर चोट, अज्ञात पर मामला दर्ज
भिवंडी। शहर के व्यस्त रतन टॉकीज परिसर में मंगलवार को मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान हुई लापरवाही ने एक 22 वर्षीय युवक की जान जोखिम में डाल दी। भारत ट्रेडिंग दुकान के सामने मेट्रो के अधूरे पुल से लोहे का सांचा गिरने से सोनू अली शेख नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पहले गुरुकृपा हॉस्पिटल ले जाया गया, बाद में हालत बिगड़ने पर नोबल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।
शिकायतकर्ता अख्तर मुर्तजा निवासी विठ्ठल नगर, ने पुलिस को बताया कि मंगलवार, 5 अगस्त को दोपहर लगभग 1 बजे वे अपने रिश्तेदार सोनू अली के साथ एक रिक्शा (क्र. MH-04-JN-8106) में विठ्ठल नगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान भारत ट्रेडिंग दुकान के पास धामणकर नाका मेट्रो स्टेशन कार्य जारी था, जहां ठेकेदारों की ओर से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। अचानक ऊपर से एक लोहे की सरिया ब्रिज के छज्जे से टूटकर नीचे आ गिरी और सीधे ऑटो रिक्शा की छत को फाड़ते हुए सोनू अली के सिर पर जा धंसी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय नागरिकों ने तुरंत घायल युवक को गुरुकृपा हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे नोबल हॉस्पिटल रेफर किया गया। फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। भोईवाड़ा पुलिस थाना में अपराध क्रमांक 553/25,भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 अ, ब के अंतर्गत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किय है। पुलिस उप निरीक्षक संदीप कांबले इस घटना की जांच कर रहे हैं। स्थानीय लोगों में इस दुर्घटना को लेकर रोष है। लोगों का कहना है कि मेट्रो परियोजना में सुरक्षा के नाम पर भारी अनदेखी की जा रही है। रोजाना सैकड़ों नागरिक इस रास्ते से गुजरते हैं, लेकिन निर्माण स्थल पर ना तो कोई चेतावनी बोर्ड है और ना ही पर्याप्त बैरिकेडिंग। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
रिपोर्टर