किसानों का कड़ा रुख,पहले उचित मुआवज़ा दीजिए, फिर शुरू कीजिए काम

भिवंडी तालुका में टावर लाइन पर किसानों ने रखी अपनी शर्त 


भिवंडी। भिवंडी तालुका के खावडा क्षेत्र में आईवीसी पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी द्वारा बाबळेश्वर से पड़घा तक 400 केवी डीसी लाइन बिछाने का काम मंजूर किया गया है। यह टावर लाइन मौजे तिघाशी और दलोंडे गांव की हद्द से गुजर रही है।

स्थानीय किसानों का आरोप है कि कंपनी ने बिना किसी मुआवज़े और चर्चा के उनकी ज़मीनों पर मनमाने तरीके से काम शुरू कर दिया। इस कारण किसान नाराज़ होकर विरोध जता रहे हैं। किसानों ने भिवंडी प्रांत कार्यालय में निवेदन देकर अपनी व्यथा रखी, लेकिन वहां से भी उन्हें किसी तरह का सहयोग नहीं मिला। उल्टा, किसानों का कहना है कि कंपनी उन पर दबाव डाल रही है और गणेशपुरी पुलिस स्टेशन में बुलाकर धमकाने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट से लगभग 20 से 25 किसान प्रभावित होंगे। दलोंडे गांव के किसान कृष्णा गोपाल पाटील की पूरी एक एकड़ धान की फसल नष्ट हो चुकी है। उन्होंने तहसील कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक उन्हें कोई मुआवज़ा नहीं मिला है। स्थानीय किसान कृष्णा पाटील, नरेंद्र पाटील, बळीराम राऊत, अविनाश वलगणे, आत्माराम राऊत समेत अन्य किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उचित मुआवज़ा नहीं दिया गया, तो आने वाले दिनों में तीव्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट