
अवैध पार्किंग से राहगीर परेशान, खंडूपाड़ा रोड पर होटल वालों ने किया आधा रास्ता कब्जा – प्रशासन ख़ामोश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 13, 2025
- 194 views
भिवंडी। शहर में अवैध पार्किंग की समस्या दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है, लेकिन महानगर पालिका प्रशासन की चुप्पी ने नागरिकों की नाराज़गी को और बढ़ा दिया है। खासकर खंडूपाड़ा रोड पर तैय्यब मस्जिद के पास की स्थिति ऐसी है कि होटल और चाय की दुकानों के बाहर खड़ी बाइकों ने आधे से ज़्यादा सड़क पर कब्ज़ा कर लिया है, जिससे पैदल चलना तो दूर, वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय नागरिकों और समाजसेवी संगठनों का कहना है कि यह न केवल यातायात नियमों का खुला उल्लंघन है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा और सुविधा के साथ सीधा खिलवाड़ है। समाजसेवी इमरान अंसारी ने बताया कि तबेला चाय, बादशाह चाय, हैदराबादी चाय, अंसारी ऑटो गैरेज जैसे प्रतिष्ठानों के बाहर बड़े पैमाने पर बाइक पार्किंग कराई जाती है, जिससे ट्रैफिक जाम आम बात हो गई है।अंसारी ने कहा, “हमने रास्तों के चौड़ीकरण के लिए अपनी ज़मीनें दीं ताकि लोगों का आवागमन आसान हो, लेकिन कुछ लोग नियम तोड़कर पूरे रास्ते को अपनी निजी पार्किंग में बदल रहे हैं। होटल मालिकों और ज़मीन मालिकों की मिलीभगत से यह धंधा फल-फूल रहा है, और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।” स्थिति की गंभीरता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसी इलाके में तैय्यब मस्जिद, कासिमपुरा कब्रिस्तान, साफिया गर्ल्स स्कूल और कई शादी हाल मौजूद हैं। ऐसे में नशे में धुत या उपद्रवी तत्वों का यहां बैठना महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। अंसारी ने आरोप लगाया कि ऐसे लोग राह चलती महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करने से भी नहीं चूकते, जिससे किसी दिन कोई गंभीर घटना हो सकती है।नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत कार्रवाई करते हुए इस अवैध पार्किंग को हटाया जाए, संबंधित होटल और दुकानों पर सख्त जुर्माना लगाया जाए, और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाए, तो वे सामूहिक आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
रिपोर्टर