भिवंडी में मूसलाधार बारिश से जनजीवन ठप, तीनबत्ती बाजार में कमर तक पानी

भिवंडी। भिवंडी शहर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शनिवार रात से शुरू हुई तेज बारिश ने सोमवार को हालात और बिगाड़ दिए। शहर के निचले इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है। कई मुख्य सड़कों पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई और बाजारों में कारोबार ठप हो गया।कामवारी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। यदि बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहा, तो म्हाडा कॉलोनी और ईदगाह क्षेत्र की झुग्गियों में पानी घुसने का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन ने एहतियातन 19 अगस्त को जिलेभर के स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है।

तीनबत्ती बाजार में हालात सबसे ज्यादा गंभीर रहे। यहां कमर तक पानी भरने के कारण पुलिस ने रस्सी लगाकर रास्ता बंद कर दिया। दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, शिवाजीनगर भाजी मार्केट, कासार आली, काकूबाई चाल, म्हाडा कॉलोनी, दूधबावड़ी, पद्मानगर, पायल टॉकीज, रईस कॉलेज के सामने, ठाणे रोड और आगरा रोड स्थित टोरेंट पावर कंपनी के पास भी सड़कों पर पानी जमा रहा।भारी जलजमाव के चलते मानकोली नाका, अंजुरफाटा, कोपर, काल्हेर और होलीमेरी स्कूल क्षेत्र में यातायात पूरी तरह ठप हो गया। जगह-जगह जाम के कारण वाहन रेंगते हुए चल रहे थे।शहरवासी अब प्रशासन से नालों की सफाई और जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं, ताकि हर बारिश में उन्हें इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट