भिवंडी में दो दिन के लिए मांस विक्री की सभी दुकानें रहेगी बंद,जैन महासंघ की मांग पर मनपा का फैसला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 20, 2025
- 377 views
19 लोगो की दो टीमों का गठन,शहरभर की दुकानों पर करेगी निगरानी,पकड़े जाने पर होगा पुलिस केस
भिवंडी। भिवंडी में जैन धर्म के "पर्युषण पर्व" के मद्देनजर शहरभर की सभी मांस की दुकानें दो दिन तक पूरी तरह बंद रहेगी।श्री समस्त जैन महासंघ की मांग पर मनपा प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।इतना ही नहीं बंद आदेश का विरोध करने वालो पर निगरानी के लिए मनपा ने 19 लोगो की दो टीमों का गठन किया है।जो शहरभर की मांस दुकानों पर न सिर्फ नजर रखेगी,बल्कि आदेश का उल्लंघन कर दुकान खोलने वालों पर पुलिस केस भी दर्ज करवाएगी।मनपा आदेश के बाद शहरभर के सभी मांस,मटन विक्री की दुकानें पूरी तरह बंद रही।जिसे लेकर मांस विक्रेताओं में आक्रोश व्याप्त है।
भिवंडी मनपा क्षेत्र में छोटे-बड़े जानवरों के वध के लिए बूचड़खाने और बाज़ार हैं। इस बाज़ार में मछली बेचने की भी सुविधा है। शहर में जगह-जगह और मोहल्लों में छोटे-बड़े जानवरों और मुर्गियों का मांस बेचने वाली दुकानें भी हैं। साथ ही मांस की दुकानें शहर के कई मुख्य मार्गों पर खुली हैं,जहां पर हमेशा बिक्री के लिए कटे हुए जानवरों को खुलेआम लटकाकर घिनौना प्रदर्शन किया जाता है। श्री समस्त जैन महासंघ के भिवंडी संयोजक अशोक जैन ने बताया कि "पर्युषण पर्व" बुधवार 20 अगस्त से 27 अगस्त 2025 तक मनाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बॉम्बे उच्च न्यायालय के सुझाव के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार के परिपत्र को शहर में लागू करने की मांग मनपा प्रशासन से किया था।जिसके तहत पर्व के पहले दिन व आखरी दिन यानी दो दिनों के लिए शहर के सभी बूचड़खानों और मांस की दुकानों को बंद करने के आदेश मनपा प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए मार्केट विभाग की ओर से 19 लोगों की दो टीमें बनाई गई हैं।यह टीम सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक और दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक दो टर्म में शहर की मांस की दुकानों और बूचड़खानों पर नज़र रखेगी।हालांकि "पर्युषण पर्व" के पहले दिन शहर की सभी मांस,मटन,मुर्गी,चिकन आदि बेचने वाले दुकानें पूरी तरह बंद रहे।लेकिन मनपा प्रशासन ने इस संबंध में शिकायत के लिए कोई संपर्क कार्यालय या फ़ोन नंबर घोषित नहीं किया है।जिसके कारण शहर के नागरिकों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।


रिपोर्टर