भिवंडी महानगरपालिका में सद्भावना दिवस मनाया गया

भिवंडी। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका में सद्भावना दिवस मनाया गया। हर वर्ष की तरह इस बार भी 20 अगस्त को शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महानगरपालिका के नवनिर्मित प्रशासकीय भवन के तलमजले पर आयोजित समारोह में स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। यह पुष्पहार अर्पण अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके के हाथों संपन्न हुआ। इसके बाद उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों ने सद्भावना की शपथ ली।

इस अवसर पर शहर अभियंता जमिल पटेल, सहायक आयुक्त (प्रशासन) अजित महाडीक, करमूल्यांकन अधिकारी सुधीर गुरव, मुख्य उद्यान अधीक्षक निलेश संख्ये, क्रीड़ा अधिकारी मिलिंद पलसुले, मुख्य आरोग्य निरीक्षक हरीष भंडारी समेत नगर पालिका के अनेक अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सद्भावना दिवस का मुख्य उद्देश्य विभिन्न धर्म और भाषाओं के लोगों में आपसी भाईचारा, सौहार्द और एकता की भावना को बढ़ावा देना तथा हिंसा से दूर रहकर शांति का संदेश देना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट