
2.51 लाख रुपये की बिजली चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 20, 2025
- 57 views
भिवंडी। भिवंडी तालुका के गुंदवली गांव क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का मामला सामने आया है। टोरेंट पॉवर कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, गुंदवली गांव निवासी सुभाष सदाशिव पाटिल,संतोष सदाशिव पाटिल और संतोष सुभाष पाटिल ने अपने घर नं. 463, हनुमान मंदिर के पास में अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन जोड़ रखा था। बताया जाता है कि आरोपी ने लघुदाब पोल से सीधे तार जोड़कर बिजली का उपयोग किया। जांच में सामने आया कि इस अवैध कनेक्शन से पाटिल ने 7969 युनिट इस्तेमाल करते हुए लगभग 2 लाख 51 हजार 853 रुपये मूल्य की बिजली चोरी की है। टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी मोनिका संजय कुंभारे की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने तीनों के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अरूण घोलप कर रहे है।
रिपोर्टर