
भिवंडी में यूट्यूबरों पर कार्रवाई की मांग, राकांपा अध्यक्ष ने पुलिस को लिखा पत्र
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 20, 2025
- 186 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में सोशल मीडिया पर चल रही गतिविधियों को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष प्रविण पाटील ने आरोप लगाया है कि कुछ यूट्यूबर आरोपी खालिद गुडडू के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।
पाटील ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त (प्रशासन) को पत्र लिखकर दो यूट्यूब चैनलों—फोर्थ पिलर न्यूज और एक्सप्रेस यूट्यूब न्यूज—के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इन चैनलों ने अजित पवार और खालिद गुडडू का संयुक्त फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया, जबकि खालिद गुडडू के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं और उनके शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध भी लगाया गया है। राकांपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि इन पत्रकारों ने आरोपी को समर्थन देने वाले वीडियो और समाचार प्रसारित किए, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है और समाज में गलत संदेश जा रहा है। पाटिल ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार दादा ने अपराधी किस्म के लोगों को पार्टी में रखना उचित नहीं समझते वही पर उन्होंने खुद निर्देश दिये है कि ऐसे लोगों को पार्टी में कार्यकर्ता तक नहीं बनाया जाये। उन्होंने यह कहा कि पत्रकारिता का मूल धर्म निष्पक्ष रहना है, लेकिन यदि मीडिया अपराधियों का पक्ष लेगी तो यह कानून व्यवस्था और समाज, दोनों के लिए खतरनाक साबित होगा। पार्टी ने मांग की है कि संबंधित पत्रकारों की भूमिका की जांच कर उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।
रिपोर्टर