घर का ग्रिल तोड़ लाखो की चोरी
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Jun 08, 2018
- 746 views
कल्याण - मानपाड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक बंद घर की खिड़की का ग्रिल तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में रखें 4 लाख 34 हजार रुपए के सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए जिसकी शिकायत युवक ने पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व के काटईगांव में रहने वाले केबल व्यवसायी चंद्रकांत फुटाणे किसी काम से घर बंद कर 2 दिनों के लिए बाहर गए हुए थे जब वह वापस घर पर आए तो उन्होंने घर के बेडरूम में लगे खिड़की के ग्रिल को कटा हुआ पाया यह देख उनके होश उड़ गए वे तुरंत कपाट में रखे आभूषण की जांच करने के लिए पहुंचे तो देखा कि वहां से सारे सोने व चांदी के आभूषण नदारद थे जिनकी कीमत 4 लाख 34 हजार रुपए के आसपास थी जिसे चोर बड़ी ही आसानी से चुरा ले गए थे चंद्रकांत ने मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दिया जिसके आधार पर सहायक पुलिस निरीक्षक गोयल मामले की छानबीन में जुटे हैं वही इस चोरी के बाद उक्त परिसर में हड़कंप मच गया है
रिपोर्टर