बाग में शराब पीने से रोकने पर नाराज मनबढ़ लड़कों ने की मारपीट

सरपतहा, जौनपुर। जनपद जौनपुर के सरपतहा थाना क्षेत्र के मनोज कुमार तिवारी निवासी ग्राम समोधपुर, थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर,  अपना डेयरी उद्योग का कारोबार करते हैं। उद्योग के कारण से घर से कटका तक बराबर इनका आना जाना बना रहता है। 

मनोज तिवारी का आरोप है कि इनकी बाग में  इनकी अनुपस्थिति में भेला और मदारीपुर की हरिजन बस्ती के कुछ लड़के शराब लाकर पीते हैं। मामला इनके संज्ञान में आने पर इन्होंने जब उन युवकों को टोका तो वो सभी गाली देने लगे व आमादा फौजदारी हो गए । अपने को अकेला जानकर मनोज तिवारी ने वहां से हटना ही उचित समझा। इसके बाद दिनांक 27 अगस्त 2025 दिन बुधवार को अपने काम पर जाते समय नीरज पुत्र रामकुमार, सत्यम पुत्र गयादीन निवासी भेला, धीरज पुत्र राधेश्याम, शक्तिमान पुत्र राजाराम, संदीप और मंजीत पुत्र बखेड़ू  निवासी मदारीपुर तथा 10 अन्य और लोग बाइक से आकर मनोज को काम पर जाते समय रोककर गाली गलौज तथा मारपीट करने लगे । इनके चिल्लाने पर आसपास से गुजरते लोग दौड़े, तब वो लोग जान से मारने तथा घर जलाने की धमकी देते हुए भाग निकले। इस संबंध में मनोज तिवारी ने जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से अपना मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में डाल दिया है। अब देखना है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट