
133.75 लीटर विदेशी शराब जब्त, 5 गिरफ्तार
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 29, 2025
- 2 views
रोहतास।बिहार में शराबबंदी कानून के सख्ती से पालन के तहत रोहतास पुलिस ने बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। 27 और 28 अगस्त को की गई छापेमारी में पुलिस ने कुल 133.75 लीटर विदेशी शराब जब्त की और इस अवैध कारोबार में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
कैसे हुई कार्रवाई
दिनांक 27.08.2025 को सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिक्रमगंज के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। गठित टीम ने सबसे पहले गोलु कुमार उर्फ रविश कुमार (उम्र 25 वर्ष, पिता हरेन्द्र राय उर्फ लल्लु राय, वर्तमान चिनी मील वार्ड नं.16, थाना बिक्रमगंज) के घर छापेमारी की, जहां से 31.75 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपने सहयोगी अंकित कुमार का नाम बताया, जिसे गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने अनुज कुमार सिंह (पिता मोलाशंकर सिंह, पंजाबी मुहल्ला वार्ड नं.16, थाना बिक्रमगंज) के घर छापेमारी कर 102 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की। पूछताछ में अनुज ने बताया कि बिक्की कुमार, बिट्टू कुमार और पप्पु कुमार भी शराब के नेटवर्क में शामिल हैं और प्रति पेटी 300 रुपये पर शराब छुपाने व बेचने पर 10% कमीशन मिलता था।
इसके बाद पुलिस ने बिट्टू कुमार उर्फ आकाश कुमार और पप्पु कुमार उर्फ विशाल कुमार (दोनों पिता बहादुर साह, चिनी मील वार्ड नं.16, थाना बिक्रमगंज) को गिरफ्तार किया।
बरामदगी की सूची
• विदेशी शराब: 133.75 लीटर
• मोबाइल फोन: 5
गिरफ्तार आरोपी
गोलु कुमार उर्फ रविश कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता हरेन्द्र राय, चिनी मील वार्ड नं.16, थाना बिक्रमगंज
अंकित कुमार, पिता अरुण कुमार, चिनी मील वार्ड नं.16, थाना बिक्रमगंज
अनुज कुमार सिंह, पिता मोलाशंकर सिंह, पजाबी मुहल्ला वार्ड नं.16, थाना बिक्रमगंज
बिट्टू कुमार उर्फ आकाश कुमार, पिता बहादुर साह, चिनी मील वार्ड नं.16, थाना बिक्रमगंज
पप्पु कुमार उर्फ विशाल कुमार, पिता बहादुर साह, चिनी मील वार्ड नं.16, थाना बिक्रमगंज
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 की धारा 30 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही शराब सप्लाई नेटवर्क की पूरी जांच की जा रही है।
रिपोर्टर