
भिवंडी पालिका ने तीन माह में की 22 करोड़ की रिकॉर्ड वसूली, बनेगा भरारी पथक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 01, 2025
- 73 views
भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगर पालिका ने टैक्स वसूली के क्षेत्र में इस वर्ष नई मिसाल पेश की है। कर विभाग के उपायुक्त बालकृष्ण क्षीरसागर के नेतृत्व में केवल तीन माह (अप्रैल से अगस्त) के दौरान 22 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। यह आंकड़ा पिछले वर्षों की तुलना में कई गुना अधिक है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में जहां कुल वसूली मात्र 13.77 करोड़ रुपये पर सीमित रही थी और 2024-25 में मार्च तक 13.98 करोड़ रुपये ही जमा हो पाए थे, वहीं इस बार 2025-26 की शुरुआत के शुरुआती तीन महीनों में ही 22 करोड़ रुपये वसूल लिए गए हैं। खास बात यह है कि इस बार किसी भी प्रकार की ब्याज माफी योजना लागू नहीं की गई, जबकि पिछले दोनों वर्षों में तीन-तीन बार अभय योजना का लाभ करदाताओं को दिया गया था। उपायुक्त क्षीरसागर ने बताया कि अब प्रशासन ‘भरारी पथक’ का गठन करने जा रहा है, जो शहर के शीर्ष 50 बकायेदारों पर सीधी कार्रवाई करेगा। उनका कहना है कि बड़े करदाताओं से वसूली पर जोर देकर पालिका की वित्तीय स्थिति को और मजबूत किया जाएगा, ताकि विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो सके। पालिका आयुक्त अनमोल सागर ने भी पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इस बार बकायेदारों को ब्याज माफी का कोई लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने लक्ष्य रखा है कि अप्रैल तक अधिकतम बकाया राशि वसूल ली जाए। इस रिकॉर्ड वसूली से जहां पालिका प्रशासन में उत्साह का माहौल है, वहीं करदाताओं में भी हलचल बढ़ गई है। माना जा रहा है कि यदि यही रफ्तार कायम रही, तो आने वाले महीनों में पालिका की आय नए ऊंचे मुकाम पर पहुंच सकती है।
रिपोर्टर