
बंद घर का ताला टूटा, 46 हजार के गहने गायब
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 01, 2025
- 42 views
भिवंडी। शांतिनगर क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात 30 अगस्त की शाम 6 बजे से रात 12 बजे के बीच घटी। जानकारी के अनुसार, अंजली इस्फाक अंसारी अपने घर को ताला लगाकर बाहर गई थीं। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने खिड़की का कांच तोड़कर घर में घुसपैठ की और अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी गए गहनों की कीमत करीब 46 हजार 500 रुपये बताई जा रही है। विश्वनाथ ठाकुर बिल्डिंग,यश होटल, शिव मंदिर के पास स्थित घर में घटी इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोरों ने बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम दिया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।
रिपोर्टर