प्रचुर मात्रा में खाद होने के बावजूद बिक रहे हैं ऊंचे दामों पर
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Sep 04, 2025
- 24 views
रोहतास। जिले में प्रचुर मात्रा में खाद की भंडारण होने के बावजूद ऊंचे दामों पर किसानों का खाद मिलना जिले किसानों का दुर्भाग्य ही कहा जाए।जो अधिकारियों की मिली भगत से ऊंची दामों पर किसानों की खाद लेने मजबूरी बन रही है।जिलान्तर्गत पौधे के वृद्धि के लिए NPK के साथ-साथ कैल्सियम मैगनिसयम, सल्फर आयरन मैगनिसया, बौरीक, जींक, कॉपर मोलिविडिनम एवं क्लोरिन की नितान्त आवश्यक्ता है। अतः किसान भाईयों एवं बहनों से अनुरोध है कि मिट्टी कि उत्पादकता बनाये रखने के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार सुक्ष्म पोषक तत्व भी डालना सुनिश्चित करना चाहिए। खरीफ-2025 हेतु उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
ज्ञातव्य हो कि रोहतास जिला में लगातार युरिया उर्वरक की आपूर्ति विभिन्न उर्वरक कम्पनियों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।
खरीफ वर्ष 2025 में उर्वरकों की कुल आवश्यकता यूरिया 60400 एम०टी०, डी०ए०पी०-21150, एम0ओ0पी0 4800, एन०पी०के० 10900, एस०एस०पी० 4400, जिसके विरूद्ध यूरिया 48248.629, डी०ए०पी० 13789.65, एम0ओ0पी 3291.950, एन०पी०के 22322.025, एस०एस०पी 27064.35 प्राप्त हो गया है। तथा कुल वितरण यूरिया 38305.370, डी०ए०पी 7673.300, एम0ओ0पी0 1080.255, एन०पी० के० 14416.280, एस०एस०पी० 9001.850 एवं दिनांक 01.09.2025 तक अवशेष - यूरिया 9141.259, डी0ए0पी 5116.350, एमओपी 2211.695, एनपीके 7905.845, एसएसपी 18063.489 मैट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है, जिसकी बिक्री निर्धारित मूल्य पर खुदरा उर्वरक विक्रेता द्वारा बिक्री की जा रही है। कहीं से अधिक मूल्य पर अगर यूरिया उर्वरक की बिक्री की शिकायत प्राप्त होती है तो निरीक्षण दल द्वारा शीघ्र छापेमारी कर उर्वरक जीरो टॉलरेंस तथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
उर्वरक की कालाबाजारी की शिकायत जिला कृषि पदाधिकारी, रोहतास के मोबाईल संख्या 9031644282 तथा जिला कृषि नियंत्रण कक्ष 9471458498 पर दी जा सकती है। रोहतास जिला में यूरिया उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।


रिपोर्टर