1500 साल पूरे होने पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी की खुशी में KRF ने ज़रूरतमंदों को बांटी राशन किटें

भिवंडी। ईद मिलादुन्नबी के 1500 साल पूरे होने के अवसर पर भिवंडी के कोटरगेट क्षेत्र में सेवा और भाईचारे की मिसाल पेश की गई। गुरुवार रात सुन्नी जामा मस्जिद कोटरगेट के स्टडी सेंटर में कोटरगेट रिलीफ़ फ़ाउंडेशन (KRF) की ओर से ग़रीब विधवाओं, यतीमों और ज़रूरतमंद लोगों में राशन किट वितरण किया गया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। जिन लाभार्थियों ने राशन किट प्राप्त की, उन्होंने KRF के इस मानवीय कदम के लिए संगठन के जिम्मेदारों का शुक्रिया अदा किया और उनकी तरक्की की दुआ की। कार्यक्रम का माहौल न केवल जश्न का रहा बल्कि राहत और सहयोग की भावना से सराबोर दिखा। वितरण कार्यक्रम में सुन्नी जामा मस्जिद कोटरगेट के मैनेजिंग ट्रस्टी नसीम रज़ा, हाजी शकील, KRF के प्रेसीडेंट हाजी मुज़म्मिल, जनरल सेक्रेटरी इजाज़ शेख़, और संगठन से जुड़े अन्य जिम्मेदारान जैसे इसराइल भाई, रैयान मोमिन, अक़दस नाचन, अबरार भाई, अब्दुस्समद अंसारी, वसीम मोमिन, अब्दुल मुस्तफ़ा सिद्दीकी, हैदर, मुख़्तार और अली भी मौजूद रहे।कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी का जश्न केवल रौशनियों और सजावट तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि जरूरतमंदों की मदद कर इसे और अधिक सार्थक बनाया जा सकता है। इसी उद्देश्य से राशन वितरण का आयोजन किया गया। भिवंडी जैसे औद्योगिक शहर में जहां बड़ी संख्या में गरीब मजदूर और वंचित तबका रहता है, वहां इस तरह की पहल लोगों के जीवन में राहत और उम्मीद की किरण लेकर आती है। KRF के इस आयोजन ने एक बार फिर यह साबित किया कि इंसानियत और सेवा ही किसी भी पर्व का असली संदेश है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट