तबेला व्यवसायी के बेटे के अपहरण की कोशिश, पुलिस में मामला दर्ज

भिवंडी। भिवंडी शहर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। फक्की कंपाउंड इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक तबेला व्यवसायी के बेटे का अपहरण करने की कोशिश की। हालांकि पीड़ित किशोर की सूझबूझ और शोरगुल के कारण आरोपी अपना मंसूबा पूरा नहीं कर सके और मौके से फरार हो गए.मिली जानकारी के अनुसार, हमालवाड़ा निवासी मुशीर अहमद मोमिन के छोटे भाई का बेटा अब्दुल रेहमान मुजीब मोमिन (17) रोज की तरह अरबी की कक्षाओं में शामिल होने के लिए फक्की कंपाउंड गया था। रात करीब 8:40 बजे जब वह पैदल घर लौट रहा था, तभी अचानक कुछ अज्ञात लोग उसे जबरन पकड़कर गाड़ी में बिठाने की कोशिश करने लगे। अब्दुल रेहमान ने विरोध करते हुए शोर मचाया। इसी बीच आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे, जिससे आरोपी घबरा गए और भाग निकले। इस दौरान किशोर को चोटें भी आईं। परिजनों का आरोप है कि इससे पहले भी परिवार को धमकियां मिल चुकी है। घटना की जानकारी मिलते ही भोईवाडा पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण की कोशिश और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में भिवंडी शहर में नाबालिगों के अपहरण की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे नागरिकों में दहशत का माहौल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट