भिवंडी विकास आराखड़ा विवाद पर सियासी हलचल, आज़मी और शिंदे की हुई मुलाक़ात

भिवंडी। भिवंडी-निज़ामपूर शहर महानगरपालिका के प्रारूप विकास आराखड़े को लेकर मचा विवाद अब राजनीतिक गलियारों तक पहुंच गया है। आराखड़े में राजीव गांधी चौक से टेमघर मार्ग तक सड़क के दोनों ओर 20-20 फीट चौड़ीकरण के फैसले का विरोध कर रही कल्याण रोड व्यापारी व रहिवासी संघर्ष समिति के आंदोलन को नया मोड़ तब मिला, जब समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आज़मी सीधे राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिले।दो दिन पहले संघर्ष समिति ने पत्रकार परिषद आयोजित कर इस प्रस्ताव का विरोध जताया था। साथ ही राज्य की तमाम राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्षों से मदद की गुहार भी लगाई थी। इसके बाद बुधवार रात (4 सितम्बर) अबू आसिम आज़मी ने कल्याण रोड के मंदिर, मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान के ट्रस्टी और संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को अपने निवास स्थान कोलाबा बुलाया। उनकी बात सुनने के बाद आज़मी ने तत्काल उपमुख्यमंत्री से संपर्क साधा और अगली सुबह ठाणे स्थित शिंदे निवास पर बैठक तय की। गुरुवार सुबह (5 सितम्बर) अबू आसिम आज़मी खुद कल्याण रोड के प्रतिनिधियों और नगरसेवकों को लेकर शिंदे के ठाणे निवास पहुंचे। वहां समिति की ओर से उपमुख्यमंत्री को नागरिकों की चिंता से अवगत कराया गया। इस दौरान आज़मी ने सीधे तौर पर कहा कि “जहां सरकार 1700 करोड़ खर्च कर हज़ारों नागरिकों को बेघर और बेरोजगार होने से बचा रही है, वहीं भिवंडी मनपा प्रशासक और कुछ नेता अपने निजी फायदे के लिए विकास आराखड़े के नाम पर कल्याण रोड के नागरिकों को उजाड़ने की साज़िश कर रहे हैं।”प्रतिनिधिमंडल की बात सुनने के बाद उपमुख्यमंत्री शिंदे ने तत्काल नगर विकास सचिव से फ़ोन पर चर्चा की और मनपा के प्रारूप विकास आराखड़े में आवश्यक दुरुस्ती के निर्देश दिए। बैठक के बाद संघर्ष समिति और स्थानीय जिम्मेदारों ने शिंदे और आज़मी का आभार जताया।आज़मी ने भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के सामने भी रखा जाएगा और कल्याण रोड के दुकानदारों, रहिवासियों और धार्मिक स्थलों को किसी भी कीमत पर सुरक्षित रखा जाएगा। इस मौके पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष शादाब उस्मानी, महासचिव राम लाहारे, पूर्व नगरसेवक दिन मोहम्मद खान, मेहमूद मोमिन, सुधाकर आंचन, तस्लीम शेख, जब्बार शेख, राकेश पाल, युसूफ शोलापुरकर, नईम खान सहित मंदिर, मस्जिद, दरगाह और आंबेडकर स्मारक के ट्रस्टी समाधान मस्के, शरद राम शेजपाल, ऐनुल शेख, असलम शेख, अनिल मामा, हबीब अंसारी, ईदरीस बाबा, फरीद खान, अनीस शेख और रफीक अंसारी भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट