अबुल कलाम आज़ाद पार्क में पेयजल टंकी निर्माण कार्य पुनः होगा शुरू

भिवंडी। भिवंडी के कोटरगेट क्षेत्र में वर्षों से रुकी पड़ी पेयजल टंकी का निर्माण कार्य अब दोबारा शुरू होने जा रहा है। नगर विकास विभाग ने भिवंडी मनपा प्रशासन को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। माना जा रहा है कि टंकी बनने के बाद इलाके के करीब 25 हजार लोगों को अगले 30 वर्षों तक पानी की किल्लत से राहत मिलेगी।कोटरगेट, पुराने एसटी स्टैंड, तीनबत्ती और जैतुनपुरा इलाके के नागरिक लंबे समय से जल संकट का सामना कर रहे हैं। यहां तीन दिन में सिर्फ आधे घंटे पानी सप्लाई की जाती है, वह भी कभी-कभी देर रात या सुबह 3 बजे कम प्रेशर में छोड़ा जाता है। इस कारण कई घरों में पानी सही तरीके से नहीं पहुंच पाता।इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मनपा ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद उद्यान में 1.5 एमएलडी क्षमता वाली टंकी बनाने का प्रस्ताव पारित किया था। जलापूर्ति विभाग ने निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया था, लेकिन उद्यान की जमीन पर टंकी बनने का विरोध करते हुए कुछ लोगों ने आंदोलन छेड़ दिया। विरोध के चलते निर्माण रोकना पड़ा।इसके बाद रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के संगठन सचिव अनिल गायकवाड़ और समाजसेवक जावेद अली अंसारी ने 4 जुलाई 2025 को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ज्ञापन देकर क्षेत्र की गंभीर पानी समस्या से अवगत कराया और रुके हुए कार्य को फिर से शुरू करने की मांग की।उनकी पहल पर 23 जुलाई को शहरी विकास विभाग ने भिवंडी मनपा को टंकी निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। 4 सितंबर को दोनों समाजसेवकों ने मनपा आयुक्त अनमोल सागर से मुलाकात कर पत्र की जानकारी दी और कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग रखी। आयुक्त ने उन्हें जल्द ही निर्माण शुरू करने का आश्वासन दिया।मनपा जलापूर्ति विभाग का कहना है कि चूंकि यह जगह बगीचे के लिए आरक्षित है, इसलिए टाउन प्लानिंग विभाग से कानूनी सलाह लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि विभाग का दावा है कि टंकी बनते ही इलाके के लोगों को लंबे समय तक जल संकट से राहत मिल सकेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट