भिवंडी बारूद के ढेर पर !

बालाजी डाइंग कंपनी में लगी भीषण आग ने खोला सच – 150 से अधिक अवैध फैक्ट्रियां मौत को न्यौता

भिवंडी। भिवंडी शहर के घनी आबादी वाले रहिवासी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुई भीषण आग ने पूरे शहर को दहला दिया। कामतघर परिसर स्थित बालाजी डाइंग कंपनी की दो मंजिला इमारत देखते-देखते आग की भेंट चढ़ गई। कंपनी में रखा भारी मात्रा का रसायन व केमिकल ड्रमों में धमाके के साथ फटा और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया और आसपास के रहिवासियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि छुट्टी के दिन मजदूर कंपनी में मौजूद नहीं थे, वरना मौतों का आंकड़ा सैकड़ों में पहुंच सकता था। भिवंडी मनपा क्षेत्र में ऐसी 150 से अधिक अवैध डाइंग व साइजिंग कंपनियां संचालित हो रही हैं। ये कंपनियां बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के चल रही हैं और केमिकल का जखीरा खुलेआम रहिवासी इलाकों में रखा जाता है। फायर बिग्रेड और पर्यावरण विभाग से एनओसी लेकर आसानी से लाइसेंस तो मिल जाता है, लेकिन सुरक्षा के नाम पर ना कोई इंतजाम है, ना प्रशासन की निगरानी। यही कारण है कि आए दिन डाइंग कंपनियों में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। भिवंडी महानगर पालिका की तीन दमकल गाड़ियों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी इमारत राख हो चुकी थी। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।  जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अवैध फैक्ट्रियों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो अगली आग किसी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट