मुंबई-नासिक राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाप बेटी की दर्दनाक मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 07, 2025
- 260 views
रिश्तेदार के घर गणपति का दर्शन कर घर लौटते समय ट्रक ने पीछे से मारा टक्कर
भिवंडी। मुंबई-नासिक राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में पिता और पुत्री की मृत्यु हो गई। भिवंडी तालुका के दोहले गाँव में देवदर्शन से घर लौटते समय एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाईक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें सरलम्बे तालुका शाहपुर निवासी राजेश अधिकारी (39) और वेदिका अधिकारी (11) की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, राजेश अधिकारी अपनी बेटी वेदिका के साथ दोपहर में गणपति दर्शन के लिए दोपहिया वाहन पर भिवंडी तालुका के सापे गांव में रिश्तेदारों से मिलने आए थे। दर्शन के बाद शाम को शाहपुर तालुका के सरलम्बे में अपने घर लौटते समय, तालुका के डोहले गांव में साईधाम लॉजिस्टिक्स के सामने शाहपुर की ओर जाते समय पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पिता की असामयिक मौत हो गई। इस दुर्घटना की खबर मिलने के बाद गणेशोत्सव के दौरान शाहपुर तालुका के सरलम्बे गांव में मातम पसर गया है। इस दुर्घटना में स्थानीय लोगों की मदद से पडघा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पडघा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया है। पडघा पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है।


रिपोर्टर