दो दिन में तीन नाबालिग लापता, दहशत का माहौल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 15, 2025
- 136 views
भिवंडी। शहर और आसपास के इलाकों में लगातार दो दिनों के भीतर तीन नाबालिग बच्चों के लापता होने की घटनाओं ने सनसनी फैला दी है। पुलिस ने परिजनों की शिकायतों के आधार पर अलग-अलग थानों में अपहरण के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पहली घटना नारपोली पुलिस स्टेशन क्षेत्र के काल्हेर की है। यहां रहने वाले रविनारायण देवसियाराम वर्मन ने पुलिस को बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी 12 सितंबर की सुबह अचानक घर से गायब हो गई। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग अब तक नहीं मिल पाया है। दूसरा मामला शांतिनगर थाने में दर्ज हुआ। शिकायतकर्ता आजाद नगर निवासी गुलाम हुसैन नबी अली सय्यद ने आरोप लगाया कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी उस समय घर पर अकेली थी जब वे पत्नी के साथ बाहर गए थे। शाम करीब चार बजे लौटने पर बेटी लापता मिली। रिश्तेदारों और परिचितों में खोजबीन की गई, मगर नतीजा नहीं निकला। तीसरी घटना भिवंडी शहर पुलिस थाना क्षेत्र नवीबस्ती की है। यहां किताबउल्ला याकूबअली खान के 13 वर्षीय बेटे तनवीर का अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। परिजनों का कहना है कि तनवीर दो दिन पहले खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। तीनों घटनाओं को लेकर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है और बच्चों की तलाश में टीमें जुटा दी हैं। लगातार नाबालिगों के गायब होने से स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल है। लोग अपने बच्चों को अकेले बाहर भेजने से बच रहे हैं।


रिपोर्टर