चाविंद्रा सिटी पार्क की आरक्षित जमीन पर कचरा डंपिंग ग्राउंड, नागरिकों के लिए बनी मुसीबत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 16, 2025
- 250 views
भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगर पालिका क्षेत्र में कचरा प्रबंधन की समस्या लगातार गंभीर रूप ले रही है। शहर से रोजाना निकलने वाले हजारों टन कचरे को चाविंद्रा सिटी पार्क की आरक्षित जमीन पर बनाए गए डंपिंग ग्राउंड में डाला जा रहा है। इसके चलते आसपास के इलाकों—गायत्रीनगर, रामनगर, नूरीनगर और पोगांव चाविंद्रा—के नागरिकों का जीना मुश्किल हो गया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि डंपिंग ग्राउंड से उठने वाली दुर्गंध और धुएं के कारण श्वसन रोग, चर्मरोग और अन्य बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। कचरे के ढेर में आए दिन आग लगने से वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि नागरिक अब आंदोलन की चेतावनी देने लगे है।नगरपालिका प्रशासन के अनुसार, शहर से रोजाना करीब 12 से 14 मीट्रिक टन कचरा निकलता है। इसे डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाने का ठेका निजी कंपनियों को दिया गया है,स्थानीय लोगों की मांग है कि शहर के कचरे के निपटारे के लिए नया डंपिंग ग्राउंड बनाया जाए या वैज्ञानिक पद्धति से कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की जाए। इसी सिलसिले में गायत्रीनगर, पोगांव, चाविंद्रा और रामनगर क्षेत्र के नागरिकों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर पालिका आयुक्त अनमोल सागर को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सुरेश पाटिल, अनंता पाटिल, संदीप पाटिल, सतीश पाटिल समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


रिपोर्टर