भिवंडी में बिल्डिंग तोड़ने के दौरान बड़ा हादसा !
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 27, 2025
- 82 views
ठेकेदार की लापरवाही से गिरा जनरेटर, मजदूरों की जान पर खतरा
भिवंडी। भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में शुक्रवार को जर्जर इमारत तोड़ते समय ठेकेदार की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अंजुरफाटा स्थित हलारी विसा ओसवाल हॉल परिसर में जी +6 मंजिला इमारत को ढहाने का काम चल रहा था। इस दौरान इमारत पर रखा भारी जनरेटर अचानक नीचे आ गिरा। सौभाग्य से मौके पर मौजूद मजदूर बाल-बाल बच गए।जानकारी के अनुसार, प्रभाग समिति क्रमांक तीन के अंतर्गत आने वाली दो जी +6 मंजिला इमारतों को मनपा ने कुछ दिन पहले ही जर्जर घोषित किया था। इनमें से एक को पूरी तरह तोड़ा जा चुका था, जबकि दूसरी का काम चल रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। यह काम भिवंडी मनपा के ठेकेदार इन्सान सारा ट्रेडर्स, कल्याण रोड, लकड़ा मार्केट को निजी तौर पर सौंपा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि ठेकेदार ने इमारत तोड़ने के दौरान किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की थी। न तो सुरक्षा बैरिकेड लगाए गए और न ही मजदूरों के लिए कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही मजदूरों की जान को सीधे खतरे में डाल रही है। उनका आरोप है कि प्रशासन और ठेकेदार मिलकर नियमों को दरकिनार कर रहे हैं। घटना के बाद नागरिकों ने मांग की है कि मनपा प्रशासन ठेकेदार की जिम्मेदारी तय करे और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करे।


रिपोर्टर