कैमूर में दुर्गापूजा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षु सिपाहियों को किया ब्रीफ, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

भभुआं(कैमूर)-- आगामी शारदीय नवरात्र एवं दुर्गापूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कैमूर ने पुलिस केंद्र कैमूर, भभुआ में नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों को ब्रीफिंग की। इस दौरान उन्हें ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रशिक्षु सिपाहियों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गापूजा का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना हम सभी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।


ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रशिक्षु सिपाहियों को अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थलों पर पूरी सतर्कता और चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया। खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों, पूजा पंडालों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया। पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखने तथा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सिपाहियों को आम जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने और उनसे समन्वय स्थापित कर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग विधि व्यवस्था बनाए रखने में अत्यंत सहायक होता है। ड्यूटी के दौरान विभिन्न थानों और इकाइयों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताई कि सभी प्रशिक्षु सिपाही अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और तत्परता से करेंगे, जिससे जिले में दुर्गापूजा का त्योहार शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न हो सके। इस अवसर पर पुलिस केंद्र के अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट