भिवंडी में टोरेंट पाॅवर का अनोखा कदम नवरात्रि अष्टमी पर शुरू हुआ ऑल-विमेन कस्टमर केअर सेंटर

भिवंडी। नवरात्रि की अष्टमी के शुभ अवसर पर टोरेंट पाॅवर ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में खास पहल की है। कंपनी ने अपने पटेल कस्टमर केअर सेंटर (अंजुरफाटा) को पूरी तरह से ऑल-विमेन कस्टमर केअर सेंटर में बदल दिया है। अब इस सेंटर का संचालन फ्रंट डेस्क से लेकर सहयोगी स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों तक, सिर्फ महिला कर्मचारी ही संभाल रही हैं। नवरात्रि को शक्ति की उपासना का पर्व माना जाता है, जिसमें मां दुर्गा और मां काली की आराधना कर स्त्री शक्ति का सम्मान किया जाता है। इसी संदेश को साकार करते हुए टोरेंट पाॅवर ने यह पहल की है। कंपनी का कहना है कि यह कदम न केवल कार्यस्थलों को अधिक समावेशी बनाने की दिशा में एक प्रयास है, बल्कि महिलाओं की भूमिका और आत्मनिर्भरता को भी मजबूती से सामने लाता है। टोरेंट पाॅवर ने कहा, “महिलाएँ हमारे संगठन का अभिन्न हिस्सा हैं और विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। नवरात्रि अष्टमी के अवसर पर पटेल सेंटर को ऑल-विमेन कस्टमर सेंटर में बदलना महिला कर्मचारियों को समर्पित है और यह हमारे महिला सशक्तिकरण के प्रति वचनबद्धता को दर्शाता है।” भिवंडी में टोरेंट पावर ग्राहकों को भरोसेमंद सेवाएँ देने के लिए पहले से ही 5 कस्टमर केअर सेंटर, 24x7 टोल-फ्री हेल्पलाइन, मोबाइल ऐप, ई-मेल हेल्पलाइन और व्हाट्सऐप सेवा जैसी सुविधाएँ प्रदान करता रहा है। कंपनी का मानना है कि ऑल-विमेन सेंटर की यह पहल ग्राहकों को और बेहतर अनुभव देगी और साथ ही समाज में महिला शक्ति का संदेश भी पहुंचाएगी। ग्राहकों ने इस कदम का स्वागत किया है और महिला कर्मचारियों की दक्षता तथा आत्मविश्वास की सराहना की है। धार्मिक आस्था और कॉरपोरेट जिम्मेदारी को जोड़ते हुए टोरेंट पावर ने यह उदाहरण पेश किया है कि उत्कृष्ट सेवाएँ और सामाजिक सशक्तिकरण दोनों एक साथ संभव हो सकते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट