
स्वीप कार्यक्रम में महिला समूहों की अहम भागीदारी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 13, 2025
- 4 views
रोहतास। जिलान्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान में जीविका के महिला ग्राम संगठन की अहम भूमिका देखने को मिल रही है। स्वीप कोषांग के तहत चलायी जाने वाले मतदाता जागरूकता अभियान में जीविका के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाये गये,जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता, प्रभातफेरी तथा शपथ-कार्यक्रम आदि शामिल रहे। यह कार्यक्रम जिले के प्रत्येक प्रखंड के लगभग सभी पंचायत में आयोजित किया गया। मुख्यतः करगहर, तिलौथू, चेनारी, राजपुर, संझौली, डेहरी, नासरीगंज, भरकुड़िया इत्यादि जगहों पर यह पर यह कार्यक्रम देखने को मिला।
महिलाओं ने अपने हाथों पर मेहंदी लगाकर मतदान के जागरूकता संबंधित अभियान को बहुत ही बेहतर तरीके से दिखाए। इस तरह के नये प्रयोग के साथ जीविका ने बड़े स्तर पर इस अभियान को जिले में चलाया। मेहंदी प्रतियोगिता के बाद शपथ कार्यक्रम चलाया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया और यह सुनिश्चित किया कि शपथ का पालन निष्ठापूर्वक करेंगे और इसके प्रति सभी को प्रेरित करेंगे।
रिपोर्टर