लेखा आय व्यय का प्रेक्षक की उपस्थिति में बैठक

रोहतास।बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु मंगलवार को व्यय प्रेक्षक नरेश कुमार सैनी (चेनारी वि०स०, सासाराम वि०स०, करगहर वि०स०) एवं गौरव ढ़ांडा (नोखा वि०स०, दिनारा वि०स०, डेहरी वि०स०, काराकाट वि०स०) की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के अन्तर्गत गठित सभी दलों यथा AEO, AT, VST, VVT, FST, SST के साथ बैठक की गई। व्यय प्रेक्षक द्वारा चुनाव संबंधी कार्यों का गहन समीक्षा किया गया। पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया गया। पर्यवेक्षकों द्वारा चुनावी प्रकोष्ठों के कार्य प्रणाली का अवलोकन किया गया। अधिकारियों एवं कर्मियों से परिचय प्राप्त किया गया। व्यय प्रेक्षक महोदय ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निदेश दिया गया कि निर्वाचन प्रकिया में पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता हर हाल में सुनिश्चित की जाय। उन्होने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करते हुए चुनावी व्यय पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने की महत्ता पर विशेष बल दिया गया। निष्पक्ष और स्वच्छ चुनाव के लिए व्यय निगरानी अत्यंत महत्वपूर्ण है एवं इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रेक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः पालन किया जाय।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट