शिक्षा विभाग द्वारा किया गया मतदाता जागरूकता अभियान
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 17, 2025
- 72 views
रोहतास। शिक्षा विभाग के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कला के माध्यम से मतदाता को जागरूक करने का काम किया। बच्चों ने रंगोली बनाकर वोट के अधिकार को दिखाया और लोगों को बताया कि वोट करना कितना जरूरी है।
जैसा की शिक्षा विभाग प्रतिदिन मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर कुछ ना कुछ कार्यक्रम आयोजित कर रहा है उसी कड़ी में आज यह आयोजन मल्टीपरपज हॉल फजलगंज में देखने को मिला। बच्चों ने रंगोली के अलावा पेंटिंग बनाकर भी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। वही बच्चों ने निबंध लेखन में मतदाता जागरूकता अभियान को बेहतर तरीके से निबंध के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। बच्चों ने एक साथ मिलकर इस मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
वहां पर उपस्थित सभी बच्चे एवं रोहतास वासियों से यह अपील किया गया कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के बारे में बताएं और लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें। जिससे हमारा बिहार आगे बढ़े।


रिपोर्टर