खाने में कम लें तेल, नमक और चीनी

रिपोर्टर.एडवोकेट रमेश यादव क्रान्ति कन्नौज

कन्नौज। एफएसएसएआइ के बैनर तले शहर में सोमवार को लौह यात्रा के सदस्यों ने साइकिल यात्रा निकालकर लोगों को खानपान के प्रति जागरूक किया। दोपहर में यूपीटी परिसर में खाद्य जागरुकता गोष्ठी में स्वस्थ जीवनशैली का सूत्र बताकर तेल, नमक और चीनी का सेवन कम करने का संकल्प दिलाया। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) के बैनर तले जिला अभिहित अधिकारी कन्नौज सतीश कुमार शुक्ला की अगुवाई में लौह यात्रा के सदस्यों ने साइकिल रैली निकाली। सरायमीरा, तिर्वा क्रासिंग, अटल चौराहे से पीएसएम डिग्री कालेज से होते हुए रैली यूपीटी परिसर पहुंची। दोपहर करीब एक बजे परिसर में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ गोष्ठी शुरू हुई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंशुल पांडेय ने शहरवासियों को खाद्य सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।यात्रा के साथ आई एलईडी प्रचार वैन के एंकर ने आटा, चावल, दूध, तेल व नमक के सेवन की संतुलित मात्रा के बारे में आकर्षक ढंग से जानकारी दी। यात्रा करीब तीन बजे छिबरामऊ के लिए रवाना हो गई।खाने में कम लें तेल, नमक और चीनी शहर पहुंची लौह यात्रा ने खान-पान के प्रति किया जागरूक फोटो 05केएनजेपी 07- जीटी रोड पर लौह जागरूक यात्रा में शामिल साइकिल सवार कैडेट व अधिकारी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट