
मराठी पत्रकारिता के जनक दर्पणकार बालशास्त्री की जयंती, बोईसर-पालघर पत्रकार संघ की ओर से भव्य कार्यक्रम।
- Hindi Samaachar
- Jan 06, 2019
- 368 views
पालघर.। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 6 जनवरी को औद्योगिक शहर बोईसर प. के खचाखच भरे टीमा हाँल में मराठी पत्रकारिता के जनक दर्पणकार आर्चाय कै.बालशास्त्री जांभेकर की जंयती,पत्रकार दिवस पर बोईसर-पालघर पत्रकार संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिले के संभ्रात गणमान्यजनों पत्रकारों समाजसेवी महिलाओं समेत विशेष आमंत्रित स्नेहिल लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढाया।
पत्रकार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि रजनीकांत भाई श्राफ चेयरमैन चिंचणी- तारापुर एजुकेशन सोसायटी एवं संचालन चिंचणी कालेज के प्रो. संजय घरत सर ने की।
समारोह की शुरूआत दर्पणकार आचार्य की फोटोफ्रेम पर सभी अतिथि एवं आगंतुक स्नेही द्वारा पुष्पांजली एवं द्वीपसमूह प्रज्ज्वलित करते हुए की गयी। इस अवसर पर बोईसर मिलेट्री स्कूल के छात्रों की ओर से लेझिम एवं स्वागत गीत गायन और श्रीमती नुपुर नागेश नगरकर द्वारा सरस्वती वंदना एवं श्री गणेश वंदना निरज मुकेश लांजेवार की सुमधुर स्वर ताल में की गयी। मुख्य अतिथि श्राफ सर का स्वागत बोईसर-पालघर पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला एवं समस्त व्यास पीठ पर विराजमान विशिष्ट जनो का सत्कार अन्य पदाधिकारियों के हस्तों से पुष्प गुच्छें तो कार्यक्रम में सम्मिलित सभी स्नेहिल जनों को कलम एवं गुलाब के फुल देकर सदस्यों से स्वागत किया। वहीं पत्रकार संघ की प्रो.धनंजय आदित्य रचित वेवसाईट का लोकार्पण रजनीकांत भाईश्राफ के द्वारा की गयी।
इस अवसर पर प्राणों की ब़ाजी लगाकर 11 लोगों के जान बचाने वाले जिले के सातपाटी के मिलन शंकर तरे की अनुपस्थिति में उनके आई एवं भाऊ को शाँल श्रीफल एवं स्मृति चिंह समेत ट्राफी समस्त अतिथियों एवं पत्रकारों की संयुक्त मंच से भेंट कर गौरवान्वित किया गया। संघ के वरिष्ठ सदस्य प्रो.धनंजय आदित्य ने कै.आचार्य बालशास्त्री के जीवन शास्त्र पर विस्तार से प्रकाश डाला तो वरिष्ठ सचिव नागेश नागरकर ने आपने चिरपरिचित शैली में पत्रकार संघ के इतिहास एवं कुशल कारगिरी की बखान की।
समारोह में भारतीय प्रेस आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाँ. रविंद्र मिश्रा की ओर से जिले के राष्ट्रीय पत्रकारिता रत्न पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ श्री रामप्रकाशनिराला,ओमप्रकाश द्विवेदी, अजीत सिंह, प्रमोद गजभिए को दी गयी।
समारोह में बबन जाधव, अजित राणे,नितिन अग्रवाल(सभी औद्योगिक परिक्षेत्र), सोमनाथ कदम(पुलिस उपनिरीक्षक बोईसर)दिनेश अ़ंभोरे (सहा.अग्निशमन अधिकारी तारापुर), महेंद्र सिंह (आधार प्रतिष्ठान), रविंद्र मिश्रा (भारतीय प्रेस आयोग),नंदन मिश्रा (केसीएन क्लब), रफीक घांची, डी.वी.पाटील,वी.पी.मराठे, जयवंत अहिरे, प्रविण पाटील, प्रमोद तिवारी, गणेश पाण्डेय,ज्ञानेंद्र पाण्डेय असगर शेख, आनंद विलविया (सभी अतिथि पत्रकार),समाज सेवक एवं समाज सेविका रामनरेश यादव,जितेंद्र दुबे संगीता साह जंयंती महतो,ईत्यादि अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। आगतों का कार्यक्रम संपन्न कराने हेतु संघ के अध्यक्ष निराला ने बड़ा आभार प्रकट करते हुए लजीज व्यंजनों का स्वाद लेकर सभी को जाने का आग्रह डैस से किया।
रिपोर्टर