भिवंडी भाजपा विधायक महेश चौघुले के प्रयास से मुख्यमंत्री सहायता कोष से मिली मदद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 10, 2025
- 133 views
राजीवगांधी उड़ानपुल पर हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता
भिवंडी। राजीव गांधी फ्लाईओवर पर फैले केबल तार में दोपहिया वाहन फंस जाने से हुई भीषण दुर्घटना में मारे गए दो नागरिकों, अहद दिलशाद अंसारी और मोहम्मद सैफ अंसारी के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत एक-एक लाख रुपये की स्वीकृत वित्तीय सहायता का चेक प्रदान किया गया ।इस अवसर पर ठाणे जिला कलेक्टर के अधिकारी, साथ ही भिवंडी तहसीलदार के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार आदेश म्हात्रे और श्री म्हस्के के साथ भिवंडी भाजपा शहर जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू चौधूले और सामाजिक कार्यकर्ता शेख जाहिद मुख्तार तथा दुर्घटना पीड़ितों के परिजन उपस्थित थे। भिवंडी पश्चिम विधायक महेश चौघुले की सिफारस और अथक प्रयास के कारण उक्त सहायता राशि तत्काल स्वीकृत हुई, और आज भिवंडी भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष व विधायक के भाई राजू चौघुले द्वारा संबंधित परिवारों को चेक वितरित किए गए। राजू चौघुले ने कहा, "यह दुर्घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक थी। इस दुर्घटना में दो परिवारों की आजीविका छिन गई थी।राजू चौघुले ने कहा कि सरकार द्वारा दिखाई गई संवेदनशीलता और सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।


रिपोर्टर