कैमूर में दूसरे चरण का मतदान संपन्न,डीएम और एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी 68.24% हुआ मतदान

 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद

जिले में 179 लोगों को किया गया डिटेन ,जिन्हें बाद में मतदान करने के लिए छोड़ दिया गया

कैमूर ब्यूरो चीफ के साथ जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर (भभुआंं)-- में विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण शांतिपूर्ण संपन्न लगभग 68.24 %  मतदान दर्ज। कैमूर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, कैमूर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई  11 नवंबर 2025 – बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के दूसरे चरण में आज कैमूर (भभुआं) जिले की चारों विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। 

शाम 7 बजे तक कुल मतदान 68.24% हुआ

​ज़िला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस (दिनांक 11.11.2025) के अनुसार, कैमूर जिले में इस बार का मतदान प्रतिशत पिछले चुनावों के मुकाबले अधिक रहा। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2020 में जिले का औसत मतदान प्रतिशत 62.76% था, जबकि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में यह 59.65% था, जबकि इस बार लगभग 68.24% रहा।

​विधानसभा क्षेत्रवार मतदान  

1-    203- रामगढ़ 67.79%

2-    204-मोहनियां 68.54%

3-    205- भभुआ 68.13%

4-    206- चैनपुर 68.49%

कुल मतदान 68.24% रहा 

​कुल मतदाता: 11,71,322

​उम्मीदवार: 48 (जिनमें 44 पुरुष और 04 महिला उम्मीदवार शामिल हैं)

​कुल मतदान केंद्र: 1,484 (शहरी क्षेत्र में 116, ग्रामीण क्षेत्र में 1,368)

​विशेष केंद्र: 08 मॉडल मतदान केंद्र, 08 पूर्णरूपेण महिलाओं द्वारा संचालित और 04 PWD मतदान कर्मियों द्वारा संचालित केंद्र बनाए गए थे।​जिला प्रशासन ने बताया कि सभी 1,484 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की गई। ज़िला नियंत्रण कक्ष को EVM से संबंधित कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनका तत्परता से निष्पादन कर दिया गया। जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में मतदान बहिष्कार की कोई सूचना नहीं मिली।​चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।मतदान की प्रक्रिया पूरी होने पर सभी मतदान केंद्रों पर उपस्थित निर्वाचन अभिकर्ताओं को नियमानुसार 17C की प्रति प्रदान की गई। 

वोट प्रतिशत में थोड़ा अंतर आने की संभावना है,जो अंतिम मतदान प्रतिशत सूक्ष्म परीक्षण के बाद दिया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट