बिना अनुमति धार्मिक आयोजन, हंगामा और मारपीट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 11, 2025
- 111 views
सात नामजद सहित चार अज्ञात पर मामला दर्ज
भिवंडी। भिवंडी शहर में कोटर गेट मस्जिद के पास चीदीशा दरगाह पर बिना प्रशासनिक अनुमति धार्मिक आयोजन किए जाने से क्षेत्र में तनाव और हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस मामले में भिवंडी शहर पुलिस ने सात नामजद आरोपियों सहित चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, सद्दाम जमाल अंसारी, सरवर मोमिन, तोहीद नफीस अंसारी, गुलाब अंसारी उर्फ सैंदू, शाहिद अंसारी, ऊजेर मुस्तकीम मोमिन उर्फ बन्ने और अनिस मोमिन उर्फ लंबू ने बिना किसी सरकारी अनुमति के दरगाह बाबा उर्स का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान लाउडस्पीकर का उपयोग कर ध्वनि प्रदूषण फैलाया गया और स्थानीय प्रशासन की अनुमति प्रक्रिया की पूरी तरह अनदेखी की गई। पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि आयोजन के दौरान उपस्थित लोगों में आपसी विवाद हुआ, जो देखते-देखते झगड़े और मारपीट में बदल गया। इस घटना से क्षेत्र की शांति भंग हुई और आसपास के नागरिकों में भय का माहौल बन गया।इस मामले में पुलिस शिपाई नानाभाऊ मधु गोसावी की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 194(2), 223 और मुंबई पुलिस अधिनियम की धारा 37(1), 135 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेश भोसले को सौंपी गई है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में किसी भी प्रकार का धार्मिक या सार्वजनिक आयोजन बिना अनुमति के करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।


रिपोर्टर