भिवंडी मनपा द्वारा सड़क विस्तारीकरण हेतु तोड़क कार्रवाई की तैयारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 16, 2025
- 174 views
अंजूर फाटा से कल्याण नाका तक सैकड़ों दुकानें और मकानो पर चलेगी बुलडोज़र
एमएमआरडीए कमिश्नर के निर्देश के बाद प्रशासन सक्रिय, प्रभावितों में नाराजगी
भिवंडी। भिवंडी मनपा प्रशासन अंजूर फाटा से कल्याण नाका तक सोमवार से बड़े पैमाने पर सड़क विस्तारीकरण कार्रवाई की तैयारी पूरी कर ली है।जिसके तहत मेट्रो लाइन 5 के कार्य में बाधा बन रहे मकानों व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को हटाया जाएगा है। इस कार्रवाई के दौरान सैकड़ों दुकानों, मकानों और अन्य निर्माणों के ध्वस्त होने की आशंका है।
प्रशासन का कहना है कि यह कदम 36 मीटर चौड़ी डीपी (डेवलपमेंट प्लान) रोड के निर्माण के लिए आवश्यक है।जिसके तहत तोड़क कार्रवाई को अमलीजामा पहनाने की तैयारी की जा रही है।मनपा प्रशासन इस परियोजना को अंजूर फाटा से कल्याण नाका तक ट्रैफिक दबाव कम करने और मेट्रो लाइन 5 के कार्य को गति देने हेतु किया जा रहा है। दो दिन पहले मनपा आयुक्त अनमोल सागर व अधिकारियों और एमएमआरडीए कमिश्नर के बीच एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक के बाद मेट्रो लाइन 5 के कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमणों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए।इसके बाद इंजीनियरिंग और टाउन प्लानिंग विभाग ने तोड़क कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे पूरा कर लिया है और सैकड़ों से अधिक दुकानों व मकानों को नोटिस जारी कर दिए हैं।
प्रभावितों में बेचैनी, कोर्ट में ‘क्यूट’ दाखिल ............
तोड़क कार्रवाई को लेकर दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों में भारी बेचैनी है। लोगों ने आरोप लगाया है कि बिना उचित मुआवजा या वैकल्पिक व्यवस्था दिए उन्हें बेदखल किया जा रहा है।मनपा ने कार्रवाई से पहले कोर्ट में क्यूट (Stay Application) दायर कर रखी है ताकि कोई भी संपत्ति मालिक अदालत से एसटी स्टे आदि न प्राप्त कर सके।मनपा सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह डीपी प्लान के अनुसार होगी और कोशिश की जाएगी कि किसी नागरिक को अनावश्यक नुकसान न हो।
एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा,
“यह प्रोजेक्ट भिवंडी के लिए लाइफलाइन साबित होगा। हम कानून के दायरे में रहकर काम कर रहे हैं। जिन संरचनाओं का हिस्सा सड़क की सीमा में आता है, उन्हें पहले ही नोटिस दे दिया गया है।”
नागरिकों में मिली-जुली प्रतिक्रिया ........../
तोड़क कार्रवाई को लेकर शहर में अलग-अलग राय देखने को मिल रहा है।कुछ नागरिक इस विस्तार योजना को ट्रैफिक व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार का माध्यम मान रहे हैं। उनका कहना है कि“यह सड़क वर्षों से संकरी, खतरनाक और दुर्घटनाओं का केंद्र बनी हुई है। इसका चौड़ीकरण पूरे शहर के हित में है।”
वहीं दूसरी ओर प्रभावित परिवारों का कहना है कि
“विकास ज़रूरी है, पर न्याय के साथ। हमारे घरों और रोज़गार को उजाड़कर विकास होगा तो यह विकास नहीं, विनाश है।”
भिवंडी का अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट...........
अंजूर फाटा–कल्याण नाका सड़क विस्तार को भिवंडी का सबसे महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट माना जा रहा है।यह सड़क न केवल ट्रैफिक दबाव कम करेगी, बल्कि मेट्रो लाइन 5 के निर्माण में आ रही रुकावटों को भी दूर करेगी।विस्तार के बाद यह मार्ग मेट्रो स्टेशनों, बस रूटों और औद्योगिक इलाकों को जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता बन जाएगा।मनपा सूत्रों का कहना है पहले चरण में अंजूर फाटा से कल्याण नाका तक लगभग दो किलोमीटर लंबे हिस्से पर कार्रवाई की जाएगी।


रिपोर्टर