मुख्यालय में भंगार के बढ़ते ढेर से अव्यवस्था गहरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 16, 2025
- 84 views
चार्जिंग प्वाइंट परियोजना से उजागर हुई लापरवाही
भिवंडी। भिवंडी मनपा द्वारा इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की तैयारी के साथ कोनवाडा स्थित भंडारगृह को चार्जिंग प्वाइंट में बदलने की प्रक्रिया शुरू होते ही वर्षों से जमा भंगार हटाया गया और नए स्क्रैप की एंट्री रोक दी गई। इस बदलाव के बाद शहर विकास विभाग ने सड़कों से उठाए जाने वाले कबाड़, जब्त हाथगाड़ियाँ, फुटपाथ विक्रेताओं का सामान और विभिन्न विभागों की जप्त सामग्री को सीधे पालिका मुख्यालय पहुंचाना शुरू कर दिया। कुछ ही दिनों में बढ़ते ढेरों ने मुख्यालय परिसर को अव्यवस्थित कर दिया है और कार्यालयीन कार्य प्रभावित होने लगे हैं। सूत्रों का कहना है कि हर वर्ष विद्युत, जलपुरवठा, वाहन, उद्यान, स्वच्छता व आरोग्य, चिकित्सा आरोग्य सहित कई विभागों से करोड़ों रुपये मूल्य का स्क्रैप निकलता है। लंबे समय से इस भंगार का नियमित रिकॉर्ड तैयार नहीं किया गया और न ही सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था बनाई गई। अंदरूनी हलकों में यह चर्चा है कि कुछ भ्रष्ट अधिकारी स्क्रैप की अनियमित बिक्री से लाभ उठा रहे हैं, जिस पर कोई निगरानी नहीं है। भंगार प्रबंधन की कमी का परिणाम यह हुआ कि चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाने की प्रक्रिया ने मनपा की वर्षों की उदासीनता और अव्यवस्था को उजागर कर दिया है। मुख्यालय में जमा हो रहे स्क्रैप ने न केवल जगह घेर ली है बल्कि कार्यरत विभागों की गतिविधियाँ भी प्रभावित होने लगी है। शहर के नागरिकों ने इस हालात पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि अव्यवस्था को खत्म करने के लिए स्क्रैप के लिए अलग स्थान चिह्नित करना और नियमित, पारदर्शी नीलामी शुरू करना आवश्यक है। इलेक्ट्रिक बस सेवा शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, लेकिन भंगार प्रबंधन की उपेक्षा ने प्रशासन की कार्यकुशलता पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। नागरिकों को उम्मीद है कि मनपा प्रशासन जल्द ही भंडारण की नई व्यवस्था तय कर मुख्यालय को अव्यवस्था से मुक्त करेगा और विभागों में पारदर्शिता बढ़ाएगा।


रिपोर्टर