भिवंडी में झपटमारों का आतंक

गल्ली–मोहल्लों में बुजुर्ग महिलाएं असुरक्षित

भिवंडी। भिवंडी शहर में झपटमारी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और इसका सीधा असर गल्ली–मोहल्लों की बुजुर्ग महिलाओं की सुरक्षा पर दिखाई दे रहा है। पद्मानगर क्षेत्र में हुई ताज़ा वारदात से स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल बन गया है।

पुलिस के मुताबिक पद्मानगर में रहने वाली 60 वर्षीय आगंव्या सत्तय्या मिट्टयपेल्ली सुबह लगभग 11 बजे अपने घर की ओर लौट रही थीं। इसी दौरान एक अज्ञात युवक पास की गली से निकलकर आया और उनकी गर्दन से 30 ग्राम वजनी सोने की चैन झपटकर भाग निकला। चैन की कीमत लगभग 90 हजार रुपये आंकी गई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच थी। वह रंगीन फूलों की शर्ट और काली पैंट पहने हुए था। चैन छीनने के बाद वह तेजी से गली में घुसकर फरार हो गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि मोहल्लों के भीतर झपटमारों की सक्रियता बढ़ गई है, जिससे आम लोगों में भय का वातावरण तैयार हो रहा है। बुजुर्ग महिलाओं के साथ हो रही ऐसी घटनाओं ने समुदाय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।सड़क किनारों पर लगाए गए कई सीसीटीवी कैमरे तकनीकी रूप से निष्क्रिय पाए जा रहे हैं। कैमरों की धुंधली फुटेज और खराब स्थिति के कारण अपराधियों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है, जिससे अपराधियों के हौसले और बढ़ गए हैं। भिवंडी शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास के कैमरों की फुटेज की जांच में जुटी है। पुलिस टीम गली–मोहल्लों में गश्त भी बढ़ा रही है, ताकि झपटमारी की वारदातों पर लगाम लग सके।भिवंडी के नागरिकों का कहना है कि सार्वजनिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलना जरूरी है, ताकि रोजमर्रा का जीवन निर्भय वातावरण में चल सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट