नारपोली पुलिस स्टेशन में ‘विजिट माई पुलिस स्टेशन’ कार्यक्रम आयोजित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 29, 2025
- 171 views
विद्यार्थियों व नागरिकों ने दिखाया उत्साह....
भिवंडी। भिवंडी में नारपोली पुलिस स्टेशन द्वारा शनिवार को ‘विजिट माई पुलिस स्टेशन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और पीस कमेटी सदस्यों ने भाग लिया। ठाणे पुलिस कमिश्नरेट, ग्लोबल केयर फाउंडेशन, MSLSA, ठाणे DLSA और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर लॉ कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कादबाने के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों और पुलिस के बीच भरोसा, संवाद और सहयोग को मजबूत करना था। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को पुलिस स्टेशन के दैनिक कार्यों की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, अपराध जांच पद्धति, विभिन्न शाखाओं के कार्य और आपातकालीन स्थितियों से निपटने की व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।
साइबर अपराध की रोकथाम, ट्रैफिक नियमों के महत्व और महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा पर विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किए गए, जिनसे विद्यार्थियों और युवाओं को महत्वपूर्ण जानकारी मिली। नागरिकों ने पुलिस अधिकारियों से खुलकर बातचीत की और अपनी शंकाएँ भी दूर कीं।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कादबाने, निरीक्षक प्रशासन आनंद पाटील, निरीक्षक अपराध ज्ञानेश्वर कदम, सहायक निरीक्षक योगेश काकड़, उपनिरीक्षक सोनाली पाटील, उपनिरीक्षक पंडित वाघ, पुलिस हवलदार सुनील जाधव, पांडुरंग वणवे सहित पुलिस विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। नागरिकों का कहना था कि ऐसे कार्यक्रम पुलिस और जनता के बीच संवाद बढ़ाने में बेहद उपयोगी साबित होते हैं।


रिपोर्टर