भिवंडी में गुजरात से तस्करी कर लाया जा रहा था प्रतिबंधित गुटखा

ट्रक समेत 21 लाख रुपये से अधिक का माल जब्त, खाद्य एवं औषधि प्रशासन की बड़ी कार्रवाई


भिवंडी। गुजरात से तस्करी के जरिए बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित गुटखा भिवंडी में सप्लाई किए जाने का खुलासा हुआ है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 21 लाख 15 हजार 250 रुपये मूल्य का बनारसी आशिक सुगंधित सुपारी और बनारसी आशिक सुगंधित तंबाकू जब्त किया है। इसके साथ ही करीब 10 लाख रुपये कीमत का टाटा टेम्पो भी कब्जे में लिया गया है। इस कार्रवाई से गुटखा माफियाओं में हड़कंप मच गया है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा गुटखे के निर्माण, भंडारण, परिवहन और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है, इसके बावजूद एमएच 48 सीबी 4325 नंबर के ट्रक से प्रतिबंधित गुटखा भिवंडी लाया जा रहा था। इसकी गुप्त सूचना खाद्य एवं औषधि प्रशासन को मिली, जिसके बाद विभाग की टीम ने ठाणे-भिवंडी बाईपास रोड पर सोनाले स्थित सत्यम ऑटो पेट्रोल पंप के पास पे एंड पार्क में सुबह करीब साढ़े 11 बजे जाल बिछाकर कार्रवाई की। संदिग्ध टेम्पो को रोककर जब तलाशी ली गई तो उसमें बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित तंबाकू का स्टॉक बरामद हुआ। इस कार्रवाई में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी अरविंद वसंत कांडेलकर की शिकायत पर भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने टेम्पो चालक तालिब साबित अली खान को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि यह गुटखा कहां से लाया गया था और इसे किन-किन इलाकों में सप्लाई किया जाना था। प्रशासन की इस कार्रवाई को गुटखा माफियाओं के नेटवर्क पर बड़ी चोट के रूप में देखा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट