भिवंडी मनपा चुनाव की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी

सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा टिकट, मेयर पद पर भी ठोका दावा — अजय लाला यादव


भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका के आगामी आम चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 8 दिसंबर से आवेदन पत्रों का वितरण शुरू किया जाएगा। आवेदन भरने और जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तय की गई है।सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय लाला यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी उन्हीं कार्यकर्ताओं को चुनावी टिकट देगी, जो पार्टी के प्रति पूरी तरह सक्रिय होंगे और संगठन को मजबूती देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि टिकट पाने के लिए संबंधित कार्यकर्ता को कम से कम 50 नए लोगों को पार्टी से जोड़कर उनका सदस्य बनाना अनिवार्य होगा।अजय यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और प्रत्येक वार्ड में मजबूत उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे। इसके साथ ही पार्टी की ओर से महापौर पद पर भी दावा ठोका जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के वरिष्ठ नेता अबू आसिम आज़मी और भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक रईस शेख द्वारा किए गए विकास कार्यों और उनकी बढ़ती लोकप्रियता से प्रभावित होकर अन्य राजनीतिक दलों के कई कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी से जुड़ने की इच्छा जता रहे हैं। ऐसे जनाधार वाले और सक्रिय लोगों का पार्टी में स्वागत किया जाएगा।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजय यादव ने भरोसा जताया कि आने वाले मनपा चुनावों में समाजवादी पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेगी और बेहतर प्रदर्शन करेगी।इस दरमियान सपा के अरफात शेख, रियाज आज़मी, मुन्वर शेख, परवेज सरदार, बाबा बाहुद्दीन, असलम शेख, ताहिर आज़मी सहित भारी संख्या में इच्छुक उम्मीदवार मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट