गोपाल कृष्ण मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई गीता जयंती
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 08, 2025
- 601 views
बाल संस्कार वर्ग के विद्यार्थियों की प्रेरक प्रस्तुतियां, गीता अध्याय कंठस्थ करने वालों का सम्मान
भिवंडी। शहर के मंडई क्षेत्र स्थित गोपाल कृष्ण मंदिर में गीता परिवार की ओर से गीता जयंती उत्सव श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। गीता परिवार के साप्ताहिक बाल संस्कार वर्ग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों सहित करीब 300 श्रद्धालु शामिल हुए।आयोजन के दौरान बाल संस्कार वर्ग के बच्चों ने योग एवं श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित मनोहारी प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित श्रद्धालुओं ने खूब सराहा। इस अवसर पर गीता अध्ययन में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले 15 बालकों और 13 वरिष्ठ साधकों को सम्मानित किया गया। इन साधकों ने श्रीमद्भागवत गीता के 12वें और 15वें अध्याय कंठस्थ कर उल्लेखनीय साधना पूर्ण की। उन्हें गीता परिवार की ओर से गीत गुंजन प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।कार्यक्रम में श्रीमद्भागवत गीता के 12वें, 15वें और 16वें अध्याय का सामूहिक पठन भी किया गया, जिससे पूरे मंदिर परिसर में आध्यात्मिक वातावरण बना रहा। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गीता परिवार भिवंडी समिति की ओर से वंदे मातरम का सामूहिक गान किया गया, जिसने श्रद्धालुओं में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया।अंत में गीता आरती के साथ कार्यक्रम का भावपूर्ण समापन हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में शीतल देशमुख उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि गीता परिवार का साप्ताहिक बाल संस्कार वर्ग जागृति कलंत्री के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। इस केंद्र के माध्यम से बच्चों में ईश्वर भक्ति, श्रीमद्भागवत गीता का अध्ययन, भारत माता की आराधना, वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा स्वामी विवेकानंद द्वारा प्रदत्त पंचसूत्री पर आधारित संस्कारों का विकास किया जाता है। साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्येक पर्व पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है।गीता जयंती उत्सव 2025 को सफल बनाने में सचिन कलंत्री, जागृति कलंत्री, सुचेता थोरात, प्राची अग्रवाल, लीना राठी, स्नेहल बियानी, सीमा जाखेटिया, प्रमोद वडके, शैलेश परमार, महिंद्र माडकर, रामेश्वर काकानी, पुष्पा लाहोटी, कीर्ति बिरला और प्रेमा राठी सहित गीता परिवार समिति के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।


रिपोर्टर