भिवंडी में फेरीवालों को अस्थायी प्रमाणपत्रों का वितरण शुरू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 08, 2025
- 118 views
महानगरपालिका मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित, सर्वेक्षण में भाग लेने और पंजीकरण कराने की अपील
भिवंडी। भिवंडी शहर में फेरीवाला सर्वेक्षण का कार्य वर्तमान में प्रगति पर है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य फेरीवालों को उनके निर्धारित स्थान पर बिना किसी बाधा के व्यवसाय करने का अवसर उपलब्ध कराना तथा अनधिकृत हटाए जाने की स्थिति को टालना है। इसी क्रम में भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका द्वारा फेरीवालों को सम्मानपूर्वक आजीविका सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।महानगरपालिका आयुक्त एवं प्रशासक अनमोल सागर (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार फेरीवालों को प्रमाणपत्र प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत दीनदयाल जन आजीविका योजना के अंतर्गत फेरीवालों को अस्थायी प्रमाणपत्रों का वितरण मंगलवार को महानगरपालिका मुख्यालय में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिरिक्त आयुक्त नयना ससाणे के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर सहायक आयुक्त शैलेश दोदे, समाजकल्याण विभाग प्रमुख मिलिंद पलसूले, संगणक विभाग प्रमुख मंदार जोशी तथा दीनदयाल जन आजीविका योजना की व्यवस्थापक एस्टर रायबोर्ड सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अतिरिक्त आयुक्त नयना ससाणे ने अपने संबोधन में कहा कि फेरीवाला प्रमाणपत्र फेरीवालों के आत्मसम्मान और आजीविका से जुड़ा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके माध्यम से भविष्य में विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने सभी फेरीवालों से सर्वेक्षण प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने, पंजीकरण कराने और प्रमाणपत्र प्राप्त करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि शहर के नियोजित विकास के लिए फेरीवाला सर्वेक्षण अत्यंत आवश्यक है। विकास की प्रक्रिया में फेरीवालों को उचित स्थान पर व्यवसाय करने का अवसर मिलना चाहिए, ताकि उनके रोजगार पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े। इसके लिए महानगरपालिका प्रशासन निरंतर प्रयासरत है और प्रमाणपत्र वितरण इसी प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण है।प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि सर्वेक्षण पूर्ण होने के बाद फेरीवाला मतदाता सूची तैयार की जाएगी। इसके पश्चात फेरीवालों के प्रतिनिधियों के चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से फेरीवालों को बैंकों से ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त आयुक्त नयना ससाणे ने फेरीवालों से अपील की कि वे नियमों के अनुरूप सम्मानपूर्वक व्यवसाय करें, अपने कार्यस्थल के आसपास स्वच्छता बनाए रखें और महानगरपालिका प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।


रिपोर्टर