भिवंडी अपराध शाखा की बड़ी कार्रवाई, साढ़े 16 लाख का प्रतिबंधित गुटखा जब्त

शांतीनगर इलाके में दो अलग-अलग छापों में भारी मात्रा में गुटखा, पान मसाला और तंबाकू बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार


भिवंडी। भिवंडी में प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित तंबाकू की अवैध बिक्री के खिलाफ अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 16 लाख 51 हजार रुपये का प्रतिबंधित माल जब्त किया है। शांतीनगर पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई इस कार्रवाई से तंबाकू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर की रात करीब 9 बजे अपराध शाखा पुलिस ने शांतीनगर क्षेत्र में मकसूद भाई बिल्डिंग स्थित दो मंजिला इमारत के गाला नंबर 1 और 4 में छापा मारा। यहां से प्रतिबंधित गुटखा, सुगंधित पान मसाला और तंबाकू का बड़ा भंडार बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत 8 लाख 76 हजार 540 रुपये आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी आबदान मोहम्मद अंसारी को गिरफ्तार किया है।इसके बाद उसी दिन रात करीब 10 बजे अपराध शाखा ने इसी क्षेत्र के बशर कॉम्प्लेक्स, गाला नंबर 4, मोहम्मदिया मस्जिद के पास, चादनी होटल के नजदीक, किदवई नगर, नागांव-2 परिसर में एक और छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान गुल मोहम्मद सुफियान अहमद खान के कब्जे से 7 लाख 75 हजार 285 रुपये कीमत का प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू बरामद किया गया।दोनों आरोपियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 तथा भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा गुटखा,पान मसाला और सुगंधित तंबाकू की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद आरोपी चोरी-छिपे इनका भंडारण और बिक्री कर रहे थे।पुलिस के अनुसार इस तरह की गतिविधियां न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि आम नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर रही हैं। दोनों मामलों की जांच अपराध शाखा के पुलिस उप निरीक्षक रविंद्र बी.पाटिल कर रहे हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थों की सप्लाई किन-किन इलाकों में की जा रही थी और इसके पीछे कौन-कौन से नेटवर्क सक्रिय है।लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि भिवंडी पुलिस प्रतिबंधित गुटखा कारोबार के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट