बेटा होने के बाद अस्पताल खर्च को लेकर पति ने पत्नी को पीटा, घर से निकाला

प्रसूता महिला से मायके से पैसे लाने का दबाव, इंकार पर मारपीट; पति के खिलाफ मामला दर्ज


भिवंडी। शहर के भोईवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे के जन्म के बाद अस्पताल में हुए खर्च को लेकर पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया,पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार, 32 वर्षीय पीड़िता का विवाह 3 सितंबर 2018 को मुंबई के गोवंडी निवासी फखरुद्दीन के साथ हुआ था।निकाह के बाद प्रारंभिक दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन समय-समय पर घरेलू बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगे।इसी बीच 5 सितंबर 2025 को पीड़िता ने एक पुत्र को जन्म दिया। 7 सितंबर को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद इलाज पर हुए अधिक खर्च को लेकर पति ने पत्नी पर मायके से पैसे लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब महिला ने इससे इंकार किया तो आरोपी पति ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इतना ही नहीं, 16 अक्टूबर को पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया और उसके तथा नवजात बच्चे के खर्च के लिए पैसे देना भी बंद कर दिया। बाद में जब पीड़िता ने आर्थिक सहायता की मांग की तो आरोपी ने उसे दोबारा मारने की धमकी दी। इस उत्पीड़न के कारण महिला को गंभीर आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।आखिरकार 6 दिसंबर को पति के अत्याचार से तंग आकर पीड़िता ने भोईवाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पति फखरुद्दीन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 85, 115(2), 352, 351(2) और 316(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट