
उप मुख्यमंत्री ने की पंडित छन्नू मिश्र से मुलाकात
- Hindi Samaachar
- Jun 09, 2018
- 468 views
वेद प्रकाश शुक्ल...
वाराणसी । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शनिवार को पद्मभूषण पंडित छन्नू लाल मिश्र से वाराणसी स्थित उनके घर में मुलाकात की। इस दौरान छन्नू लाल ने सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की। कहा कि अब सुबह होते ही सफाई के लिये कर्मचारी आ जाता है। लगभग 24 घंटे लाइट मिल रही है। ऐसी योजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही ला सकते हैं। वहीं दिनेश शर्मा जी ने छन्नू लाल मिश्र को वाराणसी में संगीत के क्षेत्र में और विकास करने का वादा किया। छन्नू लाल ने वाराणसी के विकास पर स्वरचित एक गीत भी गाकर भी सुनाया। जैसे सभी लोग गदगद हो गये।
रिपोर्टर