भिवंडी में कपड़ा व्यापारी से 35 लाख की ठगी

माल लेकर भुगतान किए बिना फरार हुए चार आरोपी, शहर पुलिस ने दर्ज किया केस


भिवंडी। भिवंडी शहर में कपड़ा व्यापार के नाम पर बड़ी आर्थिक ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में चार लोगों के खिलाफ करीब 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने कपड़े का माल खरीदने के बाद भुगतान नहीं किया और फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता दत्तात्रय नरहरी मुसुंणुरी कपड़ा व्यवसाय से जुड़े हैं और पद्मानगर, गायत्री नगर, भिवंडी में रहते हैं। शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों ने आपसी पहचान और विश्वास का फायदा उठाकर उनके साथ यह ठगी की। शिकायतकर्ता के मुताबिक, मुंबई निवासी नंदकिशोर शंकरलाल भट्ट (55), मनीष भट्ट (30), उर्वेश नंदकिशोर भट्ट (28) और मन्नो जोशी (34) उनके कार्यालय पहुंचे और कपड़े का माल खरीदने का सौदा किया। आरोपियों ने “आज-कल में भुगतान कर देंगे” का भरोसा दिलाकर अलग-अलग समय पर बड़ी मात्रा में कपड़े का माल लिया। आरोप है कि आरोपियों ने माल बेच दिया, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। जब शिकायतकर्ता ने संपर्क करने का प्रयास किया तो आरोपियों के मोबाइल फोन बंद मिले और उनका कार्यालय भी बंद पाया गया। इस तरह शिकायतकर्ता से कुल 35 लाख 2 हजार 360 रुपये की आर्थिक ठगी की गई। यह घटना 15 जून 2025 से 26 नवंबर 2025 के बीच पद्मानगर स्थित शिकायतकर्ता के कार्यालय में हुई। भिवंडी शहर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। मामले की आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक विशाल पवार कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट