भिवंडी मनपा के कौशल एवं लघु उद्यम प्रशिक्षण पर महिलाओं का अच्छा प्रतिसाद,200 महिलाओं ने कराया पंजीकरण

 भिवंडी।  कौशल एवं लघु उद्यम विकास गतिविधियों को लागू करने के लिए 3 दिसंबर को भिवंडी मनपा और महाराष्ट्र उद्यमिता विकास केंद्र के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।इसके तहत कम पढ़ी-लिखी महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए मनपा मुख्यालय में पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है और सैकड़ों महिलाएं पंजीकरण कराने और जानकारी लेने के लिए वहां आ रही हैं।

महिला कल्याण और उद्यमिता सशक्तिकरण पर केंद्रित एक पहल के तहत, महिलाओं को फैशन, आभूषण डिजाइन, सौंदर्य प्रसाधन, वेलनेस सेवाएं, खाद्य प्रसंस्करण और पाक उत्पाद, हस्तनिर्मित साबुन, मोमबत्ती, नैपकिन, गुलदस्ते और सुगंधित उत्पाद, पावरलूम उद्योग आधारित कौशल विकास, लॉजिस्टिक्स संचालन और डेटा एंट्री में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके लिए, महिलाओं के लिए मार्गदर्शन और पंजीकरण पिछले सप्ताह मनपा मुख्यालय के भूतल पर शुरू हुआ। इस सप्ताह के दौरान 250 से अधिक महिलाओं ने इस पहल में भाग लेकर अपना नाम दर्ज कराया है। इन पंजीकृत महिलाओं को भिवंडी शहर में ही प्रशिक्षण दिया जाएगा और रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट