भिवंडी में मच्छी मार्केट बंद होने से मछली विक्रेता महिलाओं की बढ़ी परेशानी,मच्छी मार्केट भवन को शीघ्र खोलने की मांग

भिवंडी। तीनबत्ती में मछली बाजार की इमारत अपनी जर्जर हालत के कारण पिछले छह महीनों से बंद है। मरम्मत कार्य पूरा हुए दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन बाजार बंद होने के कारण ग्रामीण गांवों से मछली बेचने आने वाली महिलाओं को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।यहां बाजार बंद होने के कारण, तालुका के विभिन्न गांवों से आने वाले मछली विक्रेताओं को अपनी बची हुई मछलियां बाहर रखनी पड़ती हैं, जिसके चलते मछली चोरी की लगातार घटनाओं के कारण इन महिलाओं को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। यहां बैठने की कोई सुविधा न होने के कारण, इन महिलाओं को पानी भी खरीदना पड़ता है। ये परेशान महिलाएं सोमवार को अपनी शिकायतें लेकर नगर महा पालिका मुख्यालय पहुंचीं, लेकिन उन्हें बिना किसी ठोस आश्वासन के वापस भेज दिया गया।

भिवंडी शहर की तीनबत्ती मछली मार्केट के बंद होने से महिला मछली विक्रेताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ व्यापार करने वाली लगभग 50 महिलाएँ इसी तालुका के काल्हेर, काशेली, खरबाव, दुंगे, वड़घर और करिवाली क्षेत्रों से आती हैं और उन्हें यहाँ कोई सुविधा नहीं मिलती। उन्हें प्रतिदिन मार्केट की रसीद फाड़कर पानी खरीदना पड़ता है और शौचालय के लिए उन्हें कुछ दूरी पर स्थित सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करना पड़ता है। मछली विक्रेता रेवंती भगत ने मांग की है कि इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए और महिला मछली विक्रेताओं को मच्छी मार्केट  में बैठने की अनुमति दी जाए।इधर मार्केट विभाग से इस संबंध में संपर्क करने की कोशिश की गई,लेकिन कोई प्रक्रिया नहीं मिला सका।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट